आज के कथावाचको की सच्चाई ,,कथा सुनाने का 10 लाख फीस लेने वाले कहते है कि,
"सब मोह माया छोड़कर ईश्वर में ध्यान लगाओ"
लेकिन खुद का ध्यान 10 लाख पर टिका है!
यदि आप देवकीनंदन से कथा करवाते हैं तो उनकी फीस 12 लाख से लेकर 15 लाख तक है.
अनिरुद्धाचार्य की फीस भी 15 लाख से 20 लाख है.
इसके अलावा जया किशोरी, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इत्यादि कथावाचकों से कथा करवाने के लिए कम से कम 15 से 20 लाख तक का खर्चा आना Normal है.
उसके बाद यह सभी कथावाचक आपको प्रवचन मे बुद्धि प्रदान करते हैस कि
"सब मोह माया है, भौतिक सुख का त्याग कर ईश्वर की भक्ति करो, ईश्वर की भक्ति मे परम सुख है!"
भले खुद बिना मर्सिडीज एक कदम भी ना चले!
No comments:
Post a Comment