Total Pageviews

Saturday, 16 March 2024

15 करोड़ का चंदा

पांच साल पहले की बात है। उस वक्त महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार थी। 

एक दिन सीएम ने एक कंपनी को 285 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स से छूट का ऐलान कर दिया। 

अब इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट से पता चला है कि वह कंपनी बीजेपी को 185 करोड़ का चंदा दे चुकी है। 

यानी 100 करोड़ कंपनी ने फिर भी बचा लिए। 

इस कंपनी के मालिक सुधीर मेहता हैं, जिनका नरेंद्र मोदी से करीबी रिश्ता है। हाथ यूं ही नहीं पकड़ा है।

कौन सुधीर मेहता? वही जो 2002 के गुजरात नरसंहार के बाद नरेंद्र मोदी के साथ खड़े थे। 

सुधीर मेहता टॉरेंट पॉवर और टॉरेंट फार्मा के मालिक हैं। सुधीर का गौतम अदानी से भी करीबी रिश्ता है। 

37 हजार करोड़ की इस गुजराती कंपनी को नरेंद्र मोदी ने कुर्सी पर बैठते ही सौगातों से नवाजा था। 

बदले में 7 और 10 मई 2019 को टॉरेंट ने करीब 15 करोड़ का चंदा दिया। किस्तों में चंदा देने का खेल इस साल तक चला। 

नरेंद्र मोदी ने मेरे, आपके पैसे से टॉरेंट को रेवड़ियां बांटी। 

तस्वीरें गवाह हैं। मजा लीजिए और भोट मोदी को दीजिए। 

देश पूरा बिकना ही चाहिए।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳

No comments:

Post a Comment