Total Pageviews

Wednesday, 27 March 2024

बेहद गंभीर मामला*

💊💊


*बेहद गंभीर मामला*

*खबरों के मुताबिक, दवा बनाने वाली बहुत सी कंपनियां जिनकी दवाएं टेस्ट में फेल हुईं, इन कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को चंदा दिया।*

*अब टेस्ट में फैल दवाई बाजार में उपलब्ध है*

*जैसे 👇*

*1)*  गुजरात की कंपनी 'टोरेंट फार्मास्यूटिकल' की बनाई 3 दवाएं ड्रग टेस्ट में फेल हुईं। इस कंपनी ने BJP को 61 करोड़ का चंदा दिया।

*2)* सिप्ला लिमिटेड कंपनी की बनाई दवाओं के 7 बार ड्रग टेस्ट फ़ेल हुए। इस कंपनी ने BJP को 37 करोड़ का चंदा दिया।

*3)* सन फ़ार्मा कंपनी की बनाई गई दवाओं के 6 बार ड्रग टेस्ट फ़ेल हुए। सन फार्मा ने BJP को 35 करोड़ रुपए का चंदा दिया।

*4)* गुजरात की कंपनी इंटास फ़ार्मास्युटिकल्स की बनाई गई दवा का भी ड्रग टेस्ट फ़ेल हुआ। इंटास फ़ार्मा ने 20 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदे और सारा चंदा BJP को दिया।

*5)* ग्लेनमार्क फ़ार्मा कंपनी की दवाओं के 6 ड्रग टेस्ट फ़ेल हुए। ग्लेनमार्क फ़ार्मा 9 करोड़ रुपए के बॉन्ड ख़रीदे और सारा चंदा BJP को दिया।

No comments:

Post a Comment