पूँजीपतियों ने हमेशा से ही ''स्वतंत्रता'' शब्द को अमीरों के और अमीर होने और मज़दूूरों के भूखे मरने की स्वतंत्रता के रूप में इस्तेमाल किया है। पूँजीवादी मायने में प्रेस की स्वतंत्रता का अर्थ है: प्रेस को रिश्वत देने की अमीरों की स्वतंत्रता, उनके द्वारा तथाकथित जनमत का निर्माण करने के लिए अपनी सम्पत्ति का इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता। इस सन्दर्भ में भी ''शुद्ध लोकतंत्र'' के हिमायती एक निहायत ही घटिया और भ्रष्ट तंत्र की हिमायत करते हैं जो अमीरों को मास मीडिया पर नियंत्रण करने देता है। वे जनता की आँँख में धूल झोंकने का काम करते हैं और और सुनने में अच्छे व तर्कसंगत लगने वाले लेकिन पूरी तरह से झूठे जुमलों के ज़रिये प्रेस को पूँजीवादी ग़ुलामी से मुक्त करने के ठोस ऐतिहासिक कार्यभार से लोगों का ध्यान भटकाते हैं।
- लेनिन
No comments:
Post a Comment