वो मुझ को टूट के चाहेगा,छोड़ जाएगा !
मुझे ख़बर थी,उसे ये हुनर भी आता है !!
मोहसिन नक़वी !!
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि,हर तक़दीर से पहले !
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है ?
अल्लामा इक़बाल !!
याद ने आकर, यकायक पर्दा खीँचा दूर तक !
में भरी महफिल में बैठा था,कि तन्हा हो गया !!
सलीम अहमद !!
ये कैसा नशा है,मैं किस अजब खुमार में हूँ।
तू आके,जा भी चुका,मैं इंतज़ारमें हूँ।।
मुनीर नियाज़ी।।
No comments:
Post a Comment