Total Pageviews

Wednesday, 16 November 2022

धार्मिक पुस्तक

मेरा पक्का यकीन और पूर्ण विश्वास है कि इस संसार की कोई भी पुस्तक किसी भी ईश्वर,भगवान अल्लाह, गॉड या देवता ने नहीं लिखी हैं दुनिया की सारी पुस्तकें मानवलिखित हैं दुनिया के कोई भी पुस्तक आसमान से नहीं उतरी है, और न ही किसी महान पुरुष के मुख से निकली है, न समुद्र से  ऐसा होना प्राकृतिक नियम के खिलाफ है, जो संभव नहीं !  विचारवानों ने अपने मत को सर्वमान्य बनाने के लिए ईश्वरवचन या ईश्वरकृत पुस्तक का आरोप लगाया !  #कुरान में ऊंट बकरी का ज़िक्र है, क्योंकि इसे रेगिस्तानी परिवेश में लिखा गया । और वेदों में गाय घोड़े का ज़िक्र है क्योंकि इसे भारतीय परिवेश में लिखा गया इनके लेखकों को सिर्फ अपने #परिवेश की ही जानकारी थी यदि विश्व की होती तो इनके ग्रंथों में #जेबरा और #शुतुरमुर्ग भी होता ! यदि करोड़ों साल पहले लिखे गए होते, ( जो वैज्ञानिक और ऐतिहासिक रूप से सम्भव नहीं ) तो इसमें #डायनोसोर भी होते और #_Mammoth भी होता ! सीमित भौगोलिक ज्ञान की वज़ह से इसकी पुष्टि होती है कि सभी धार्मिक ग्रंथ मानव निर्मित हैं।

नोट - ट्रोल आर्मी धार्मिक कट्टरपंथियों संघी - मुसंघी और ज़ाहिल गालीबाजों का स्वागत रहेगा

No comments:

Post a Comment