Total Pageviews

Thursday, 5 May 2022

महान दार्शनिक और विचारक कार्ल मार्क्स को उनके जन्मदिवस 5 मई के अवसर पर लाल सलाम!

"तुम गरीब इसलिए नहीं हो कि ईश्वर की यही इच्छा है।तुम गरीब इसलिए भी नहीं हो कि तुमने पिछले जन्म में कोई पाप किया था।

बल्कि तुम गरीब इसलिए हो क्योंकि ये राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियां ही ऐसी हैं।तुम गरीब इसलिए हो क्योंकि कुछ लोग हैं जो तुम्हे गरीब बनाये रखना चाहते हैं।

इसलिए उठो जागो और सदैव याद रखो तुम्हारे पास खोने के लिए केवल तुम्हारी बेड़ियाँ हैं और जीतने के लिए सम्पूर्ण विश्व।"

दुनिया के मजदूरों एक हो!

महान दार्शनिक और विचारक कार्ल मार्क्स को उनके जन्मदिवस 5 मई के अवसर पर लाल सलाम! 

No comments:

Post a Comment