अनुसूचित जातियों के हक, अधिकार, समानता, समृद्धि, उन्नति, प्रगति इत्यादि का सबसे अधिक विरोधी कौन है? हिन्दू? मुस्लिम? सिख? ईसाई? जैन? बौद्ध? पारसी? यहूदी? लिंगायत? कौन?
मन्दिर जाने से दलितों को कौन रोकते हैं? आरक्षण का विरोध कौन करते हैं? एससी, एसटी एक्ट के विरोधी कौन है? दूसरी जाति में शादी करने से कौन रोकता है? कुएं से पानी भरने से कौन रोकता है?
घोड़ी चढ़ने से कौन रोकता है? मूछ रखने से कौन रोकता है? अपने से बड़े, बुजुर्गों को भी नाम से पुकारते कौन हैं? कुर्सी पर बैठने से तकलीफ किसे होती है? सवर्णों के मोहल्ले में जूत्ते चप्पल पहनने से आघात किसे होता है?
तमाम जाति के आधार पर भेदभाव, उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, अपमान कौन करता है? यकीनन सबसे आगे हिन्दू ही हैं तो फिर बताओ कि दलित किस तरह के हिन्दू? और हिंदुओं में नफरत, झगड़े, दरार, बंटवारा कौन बढ़ा रहे हैं?
#आर_पी_विशाल।
No comments:
Post a Comment