Total Pageviews

Saturday, 14 May 2022

पटना और दिल्ली में पुस्तकालय

पटना में लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान द्वारा  "जयप्रभा पुस्तकालय एवं शोध संस्थान " चलाया जा रहा  है , यहाँ पुस्तकें दान में दी जा सकती है। पता एवं मो. व्हाट्सएप निम्नांकित है।   डॉ एम के मधु , निर्देशक , जयप्रभा पुस्तकालय एवं शोध संस्थान , भवन सं. 15 , पथ सं. 5 , पूर्वी पटेल नगर, पटना .800023 , बिहार  .  मो. तथा व्हाट्सएप . 9234768727


New Delhi 

मेरे पास विभिन्न प्रकाशकों की हजारों पुस्तकें हैं, इसमें वैचारिक क्रांतिकारी साहित्य आदिवासियों से संबंधित, इतिहास दर्शन तथा ढेरों उपन्यास और क्रांतिकारी कविताओं की पुस्तकें उपलब्ध है, आप हिन्दी अंग्रेजी की किसी भी प्रकाशक कि पुस्तकें हमसे मंगवा सकते हैं, हम कोशिश करेंगे कि उचित मूल्य पर आपको पुस्तकें उपलब्ध हो जाये!
अगर आप दिल्ली या संपूर्ण एनसीआर मे कही भी रहते हो तो  या कही भी बाहर से आये हो तो आप दिल्ली में मेरे निवास स्थान पर भी आकर पुस्तकें ले सकते हैं, अगर आप केवल पुस्तकों को पढना चाहते हैं, तोभी आपका मेरे घर में स्वागत है, वहाँ आप वातानुकूलित कक्ष में पुस्तकें पढ सकते हैं, लेकिन एक शर्त जो सभी के लिए अनिवार्य है, आप भोजन करके न आये, आपको मेरे साथ भोजन और चाय, काफी तथा नास्ता भी करना होगा! हाँ अगर पुस्तकों में कोई खास रुचि ना हो तब भी भोजन करने तो आ ही सकते हैं। मेरा वाट्सऐप नंबर 9839223957 है, यह मेरा फोन नंबर भी है, इसपर भी आप कभी भी दिन में 10 बजे से रात्रि 10 तक संपर्क कर सकते हैं। Swadesh Sinha https://www.facebook.com/100005071361573/posts/2139385019573856/ 

No comments:

Post a Comment