Total Pageviews

Saturday, 21 May 2022

इतिहास



सब के पास स्वर्णिम इतिहास था

ब्राह्मणों के पास ठाकुरों के पास वैश्यों के पास आदिवासियों के पास कारीगरों शिल्पकारों मूर्तिकारों चित्रकारों नर्तकों संगीतज्ञों कलावंतों दरबारियों सिपाहियों कृषकों
लगभग सबके पास स्वर्णिम इतिहास था 
और वे अब भी उसकी खोज में लगे थे
सारे देश में खुदाई चल रही थी 

मेरे पास क्या था जिसकी खोज करता जिस पर गर्व करता

बचपन में मेरी मां एक हाथ में झाड़ू टोकरी एक से मेरा हाथ थामे मुझे घर घर ले जाती थी
और ऐसी जगह बिठा देती थी जहां कोई मुझे न छुए 
या मैं किसी चीज को न छू सकूं
फिर घर के बाहर गलियारे में आंगन में झाड़ा बुहारी करती थी
लूगड़ी का डाटा मुंह पर कसकर 
तारतें साफ करती थीं
परात भर भर मल सोरती थी फेंक कर आती थी
तब झोली फैलाती थी 
जिसमें दूर से रोटी  फेंकती थीं उन घरों की स्त्रियां 
जिन्हें हम भूख लगने पर चबाते थे

अब इसमें स्वर्णिम इतिहास की क्या खोज करता मैं
क्या कहता कि सिंधु घाटी के हम मूल बाशिंदे हैं
हमारे पास तो ईश्वर भी नहीं था

हां, जीवन तो  था हमारा भी 
हमारे भी शादियां थीं लगन सगाई तीज त्योहार भात पैरावणी
आना जाना मिलना जुलना  हंसी ठठ्ठा
पर यह ज़मीन में गडकर जीने जैसा था

हां यह बात गर्व के लायक हो सकती थी कि  मेरी मां सुंदर थी
वह सचमुच  सुंदर थी ,लोग अब भी कहते हैं
दुबली पतली सांवली बडरी बडरी आंखें
मोगरे के फूलों जैसे दांत
हंसती थी तो गालों में गड्ढे पडते थे

पर यह गर्व की  बात ही हमारे लिए  लज्जा की हुई

मैने देखा था कि उन घरों के कई मर्द
मेरी मां को देखकर लार टपकाते थे
अंधेरे कोनों में उसे दबोच लेते थे
वह बिलौटे के पंजे में कबूतरी की तरह छटपटाती थी
पर बोल नहीं पाती थी
मेरा बाप उसे मारता था और चुप रहने को कहता था

अब इसमें स्वर्णिम इतिहास कहां से खोजूं
लोग कहते हैं कि मेरे छोटे भाई की शकल
फलां पंडित जी से मिलती है
- Vinod Padraj

No comments:

Post a Comment