Total Pageviews

Saturday, 27 August 2022

Doctors Day

1st July 2022 is commemorated as National Doctors Day in India to remember Dr BC Roy, a renowned physician and second Chief Minister of West Bengal. The day marks his birth anniversary as well as death Anniversary.


Why is March 30 World Doctors Day?
Charles B. Almond, and the date chosen was the anniversary of the first use of general anesthesia in surgery. On March 30, 1842, in Jefferson, Georgia, Dr. Crawford Long used ether to anesthetize a patient, James Venable, and painlessly excised a tumor from his neck


आज डॉक्टर्स डे पर बेर्टोल्ट ब्रेष्ट की एक रचना...

डॉक्टर के नाम एक मज़दूर का ख़त..

हमें मालूम है अपनी बीमारी का कारण 
वह एक छोटा-सा शब्द है 
जिसे सब जानते हैं 
पर कहता कोई नहीं 
जब बीमार पड़ते हैं 
तो बताया जाता है 
सिर्फ़ तुम्हीं (डॉक्टर) हमें बचा सकते हो 
जनता के पैसे से बने 
बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेजों में
खूब सारा पैसा खर्च करके 
दस साल तक 
डॉक्टरी की शिक्षा पायी है तुमने 
तब तो तुम हमें अवश्य अच्छा कर सकोगे। 
क्या सचमुच तुम हमें स्वस्थ कर सकते हो?
तुम्हारे पास आते हैं 
जब बदन पर बचे, चिथड़े खींचकर 
कान लगाकर सुनते हो तुम 
हमारे नंगे जिस्मों की आवाज़ 
खोजते हो कारण शरीर के भीतर। 
पर अगर एक नज़र 
शरीर के चिथड़ों पर डालो तो 
वे शायद तुम्हें ज्यादा बता सकेंगे 
क्यों घिस-पिट जाते हैं 
हमारे शरीर और कपड़े 
बस एक ही कारण है 
दोनों का 
वह एक छोटा-सा शब्द है 
जिसे सब जानते हैं 
पर कहता कोई नहीं। 
तुम कहते हो कन्धे का दर्द टीसता है 
नमी और सीलन की वजह से 
डॉक्टर तुम्हीं बताओ 
यह सीलन कहाँ से आई? 
बहुत ज्यादा काम 
और बहुत कम भोजन ने 
दुबला कर दिया है 
हमें नुस्खे पर लिखते हो 
"और वज़न बढ़ाओ" 
यह तो वैसा ही है 
दलदली घास से कहो 
कि वो खुश्क रहे। 
डॉक्टर तुम्हारे पास कितना वक़्त है 
हम जैसों के लिए? 
क्या हमें मालूम नहीं 
तुम्हारे घर के एक कालीन की कीमत 
पाँच हज़ार मरीज़ों से मिली फ़ीस के बराबर है 
बेशक तुम कहोगे 
इसमें तुम्हारा कोई दोष नहीं 
हमारे घर की दीवार पर 
छायी सीलन भी यही कहानी दोहराती है 
हमें मालूम है 
अपनी बीमारी का कारण 
वह एक छोटा-सा शब्द है 
जिसे सब जानते हैं 
पर कहता कोई नहीं 
वह है "ग़रीबी"।

No comments:

Post a Comment