Total Pageviews

Tuesday, 25 April 2023

मई दिवस का ऐलान

मई दिवस का ऐलान,

समाजवाद हमारा भविष्य है!



दुनिया का पूरा का पूरा लुटेरा पूंजीपति वर्ग, मजदूरों और किसानों व मेहनतकश जनता की एकता से सबसे ज्यादा डरता है और खौफ खाता है, क्यों कि उनको पता है कि इसी एकता और भाईचारा के हथियार से वे इस लुटेरी पूंजीवादी राजव्यवस्था का तख्ता पलटेंगे और एक ऐसी समाज व्यवस्था का निर्माण करेंगे,,,,, 


जहां सब बराबर होंगे, 

जहां सब आजाद होंगे, 

जहां अन्याय नही होंगे, 

जहां सब तरह का शोषण ,,,,,

मनुष्य का मनुष्य द्वारा और एक देश का दुसरे देशों द्वारा,,,, 

खत्म हो जाएगा, 


जहां अमीर, गरीब नही होंगे, 

जहां ऊंच नीच का नाम नही रहेगा, 

जहां सब पढे लिखे होंगे, 

जहां सब मिलजुलकर रहेंगे, 

जहां सब अपनी काबलियत के हिसाब से काम करेंगे, 

जहां कोई किसी का गुलाम नही होगा, 

जहां सब भाई बहन की तरह रहेंगे, 

जहां कोई किसी का शोषण नही करेगा, 

जहां सब समाज के लिए जियेंगे, 


और 


सारा समाज प्रत्येक आदमी के लिए काम करेगा और उसका ध्यान रखेगा, 

जहां सरकार मजदूरों और किसानों की होगी, 

जहां सरकार केवल अमीरों की तिजोरियां भरने का काम नही करेगी, 

जहां सच्चा जनवाद आ जायेगा,

जहां शोषण करने वालों का और आदमी का खून पीने वालों का खात्मा कर दिया जायेगा,

जहां पूंजीवाद और साम्राज्यवाद का विनाश कर दिया जायेगा, 

जहां, धर्म, जाति, रंग, लिंग, स्थान और नस्ल पर आधारित सभी तरह की विषमताओं, गैरबराबरी, शोषण और अन्याय का समूल विनाश कर दिया जायेगा,

जहां राज्य धर्म से दूरी बना कर रखेगा अर्थात जहां धर्म राज्य के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नही करेगा, 

जहां धर्म की मनमानी नही चलेगी, 

जहां वैज्ञानिक संस्कृति और सोच का साम्राज्य होगा, 

जहां अंधविश्वास, ढपोरशंखी,मान्यताओं, तर्कहीनता, विवेकहीनता का सर्वनाश कर दिया जायेगा, 

जहां ज्ञान-विज्ञान  और तकनीक का बोलबाला होगा, 

जहां वैज्ञानिक संस्कृति का साम्राज्य कायम हो जायगा, 

जहां चारों तरफ प्यार, मुहब्बत, आपसी भाईचारा, आपसी मेलमिलाप और आपसी सहयोग होगा, 

ऐसी अदभुत व्यवस्था को समाजवादी समाज और समाजवादी व्यवस्था कहते हैं।

    

यहां यह बात भी ध्यान रखने की है कि यह व्यवस्था खुद नही आयेगी, बल्कि इसके लिये मानव यानि कम्युनिस्टों, मजदूरों और किसानों और व्यापक मेहनतकश जनता की एकता के बल पर शोषण, अन्याय भेदभाव और गैरबराबरी पर आधारित पूंजीवादी व्यवस्था को उखाडकर फैंकना होगा।


      मित्रों और साथियों, आइए हम मई दिवस के अभियान में शामिल होकर आठ घण्टे कार्यावधि की मांग करे और, पूंजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकने और शोषण मुक्त समाजवादी व्यवस्था की स्थापना के लिए संगठित होने और एकजुट होकर काम करने के अपने दृढ़ संकल्प और लौह इच्छाशक्ति की घोषणा करें…।


मई दिवस जिंदाबाद, 

इंकलाब जिंदाबाद, 

समाजवाद जिंदाबाद।


                  साथियों, आओ मई दिवस पर  होने वाले कार्यक्रमो में बढ़चढ कर भारी संख्या में हिस्सेदारी करें।


क़ान्तीकारी अभिवादन के साथ,


लाल सलाम




Declaration of May Day, Socialism is our future!


The entire world's predatory capitalist class is most afraid and in awe of the unity of workers, farmers and toiling people, because they know that with this weapon of unity and brotherhood, they will overturn this predatory polity and create a Society


Where all are equal,

Where everyone is free

Where there will be no injustice,

Where all forms of exploitation, of man by man 

and of one country by another, shall come to an end.


Where there will be no rich, no poor,

Where there will be no name of high and low,

Where everyone will be educated,

Where everyone will live together

Where everyone will work according to their ability,

Where no one will be slave of anyone,

Where everyone will live like brothers and sisters,

Where no one exploits anyone,

Where everyone will live for the society,

And

The whole society will work for and take care of every man,

Where the government will be of workers and farmers,

Where the government will not only work to fill the coffers of the rich,

Where true democracy will come,

Where the exploiters and the drinkers of human blood will be put to an end,

where capitalism and imperialism will be destroyed,

Where all inequalities, exploitation and injustice based on religion, caste, colour, sex, place and race shall be completely destroyed,

Where the state will keep a distance from religion, that is, where religion will not interfere in the functioning of the state,

Where the arbitrariness of religion will not work,

Where there will be an empire of scientific culture and thought,

Where superstition, hypocrisy, beliefs, irrationality, irrationality will be annihilated,

Where knowledge-science and technology will dominate,

Where the empire of scientific culture will be established,

Where there will be love, affection, mutual brotherhood, mutual reconciliation and mutual cooperation all around,

Such a wonderful system is called socialist society and socialist system.


     Here it is also to be kept in mind that this system will not come by itself, but for this the capitalist system based on exploitation, injustice, discrimination and inequality will have to be uprooted on the strength of the unity of human beings i.e. communists, workers, farmers and toiling people. 


       Friends and comrades, let us join the May Day campaign to demand eight-hour working hours and show our determination and iron will to organize and work unitedly to overthrow the capitalist system and establish an exploitation-free  socialist system……


Long Live May Day!

Inquilab Zindabad,

Long Live Socialism.


                   Friends, come and participate in large numbers in the programs organized on May Day.


With warm greetings,


Red Salute

No comments:

Post a Comment