Total Pageviews

Saturday, 29 October 2022

छठ Ratnesh kumar

खाली बाबा जी लोग से मंत्र नहीं फुंकवाना हो तो त्योहार कितना सुंदर हो जाता है। 😂😂😂

छठ में जितनी पवित्रता का ख्याल रखा जाता है उतना कोई त्योहार में नहीं होता, गेंहू उपजाने से लेकर गोयठा पाथने तक में जिस तरीके से कठोरता अपनाई जाती है उतना किसी त्योहार में नहीं होता उसके बावजूद दूसरे त्योहारों वाला ढकोसला नहीं होता यहां। अभी तक यह त्योहार संघ गिरोह से भी बचा हुआ है इस त्योहार के नाम पर दंगा नहीं फैला सकते। 

खैर अपना क्या है सूरज हाइड्रोजन और हीलियम गैस से बना एक विशाल गोला है जिसके चारों तरफ हमारी पृथ्वी घूमती है। धरती पर ऊर्जा का एकमात्र स्रोत जिसके कारण जीवन संभव है वह सूरज है तो एक दिन उसके प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करना चलेगा। ☺️


No comments:

Post a Comment