Total Pageviews

Saturday, 28 January 2023

धोखे में मत रहना



*आहों से पत्थर पिघलेगा इस धोखे में मत रहना*,

*बिना लड़े इन्साफ मिलेगा, इस धोखे में मत रहना*।

*भारत के ज़र्रे ज़र्रे में, अपना अपना हिस्सा है,* 

*बुला बुला कर कोई देगा, इस धोखे में मत रहना।*

*भाग्य और भगवान तो प्यारे, केवल एक छलावा है*, 

*ईश्वर ही कल्याण करेगा, इस धोखे में मत रहना*।

*कहा किसी ने तेरे हाथों में, धन दौलत की रेखा है,*

*छप्पर फाड़कर धन बरसेगा, इस धोखे में मत रहना।*

*शिक्षित और संगठित होकर,खुद पर तुम विश्वास करो।*

*और कोई संघर्ष करेगा, इस धोखे में मत रहना।*

 *संविधान की रक्षा करना, शासकों की जिम्मेदारी है,*

 *संविधान तुम्हारी रक्षा करेगा, इस धोखे में न रहना।*

 *भगवान की रक्षा करना, पंडो, पुरोहितों की जिम्मेदारी है*,

 *भगवान तुम्हारी रक्षा करेगा, इस धोखे में न रहना।*

*कोई अवतार लेगा इस दुनिया मे, ये सिर्फ बकवास है।*

*बिना लड़े इन्साफ मिलेगा, इस धोखे में मत रहना*,

व्हाट्सएप ज्ञान

No comments:

Post a Comment