Total Pageviews

Friday, 10 June 2022

दलित दूल्हे को घोड़े पर देख भड़के मुस्लिम

दलित दूल्हे को घोड़े पर देख भड़के मुस्लिम, बारातियों को मार-मारकर भगाया, 5 साल की बच्ची की हालत नाजुक
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने और मस्जिद के सामने DJ बजाने के लेकर भीड़ ने बरातियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं, एक पाँच वर्षीय बच्ची को नाजुक हालत में उज्जैन रेफर किया गया है। पुलिस ने फरहान, जुनैद, सोहैल, साबिर, अनस कसाई समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1309563002901975&id=152755008582786

No comments:

Post a Comment