मेघालय में खासी परिषद ने जनजाति से बाहर की महिलाओं से शादी करने पर एसटी का दर्जा छीनने के लिए विधेयक पारित किया |
खासी मेघालय की तीन प्रमुख जनजातियों में से एक हैं, अन्य गारो और जयंतिया हैं, जो एक मातृवंशीय समाज का पालन करती हैं। बच्चे अपनी मां का उपनाम लेते हैं और पैतृक संपत्ति सबसे छोटी बेटी को विरासत में मिलती है। (प्रतिनिधि फोटो)
No comments:
Post a Comment