Total Pageviews

Monday, 13 June 2022

बाल श्रम

भारत में 5 से 14 साल के बच्चों की कुल संख्या 25.96 करोड़ है. इनमें से 1.01 करोड़ बच्चे श्रम करते हैं, यानी कामगार की भूमिका में हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि 5 से 9 साल की उम्र के 25.33 लाख बच्चे काम करते हैं. 10 से 14 वर्ष की उम्र के 75.95 लाख बच्चे कामगार हैं.

जबकि बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन अधिनियम, 2016  14 साल से कम उम्र के बच्चों के रोजगार पर पूरी तरह से रोक लगाता है.

No comments:

Post a Comment