वेस्टिंग अर्थात लंबाई के अनुसार कम वज़न,पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों की मृत्यु का एक बड़ा कारण है। अक्सर,इसकी वज़ह भोजन की अत्यधिक कमी और/अथवा बीमारी होती है।
आज भी,वेस्टिंग की समस्या से कई बच्चे पीड़ित हैं।विश्व में वेस्टेड बच्चों की संख्या 51 करोड़ है, और अकेले भारत में ही यह संख्या 25 करोड़ है – जो विश्व मेंगंभीर रूप से वेस्टेडबच्चों की संख्या का आधा हिस्सा है (भारत में जेएमई, 2018)।
No comments:
Post a Comment