https://www.facebook.com/groups/768757493278500/permalink/2231880303632871/
कौनसा कानून यह कहता है कि वो लोग जिन पर दंगा करने का आरोप लगा है, उनका घर तोड़ दिया जाये?
कानूनी कार्रवाई के रूप में जेल या फिर जुर्माना लगाया जा सकता है। आरोपी का घर तोड़ने का कोई प्रावधान नहीं होता।
किसी आरोपी व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई तभी होनी चाहिये जब उसे अदालत में वो दोषी पाया जाये। 10 अप्रेल को हुये दंगों के मामले में क्या कोर्ट का फैसला आ गया? कोर्ट से सजा मुकर्रर होने पर भी, हर व्यक्ति को, सजा भुगतने से पहले, ऊपरी अदालत में फैसले के विरुद्ध अपील करने का अधिकार होता है, और आरोपी को अपने इस अधिकार का उपयोग करने का मौका दिया जाता है। क्या इस मामले में आरोपियों को यह मौका दिया गया?
घर टूटने से सबसे ज्यादा तकलीफ औरतों, बच्चों और बुज़ुर्गों को होती है । इसीलिये यदि मानवता के पहलू से भी देखा जाये, तो किसी व्यक्ति के कृत्य के लिये उसके परिवार को सज़ा देना गलत है ।
No comments:
Post a Comment