बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ते जा रही है- यह मुख्यरूप से किसकी असफलता को दर्शाता है? सरकार की, पूँजी मालिको की, जिनके पास सारे उत्पादन के साधन है या पूंजीवादी व्यवस्था की? चूंकि बेरोजगारी के लिये मुख्य रूप से पूंजीवादी व्यवस्था जिम्मेदार है इसलिये बेरोजगारी दूर करने का संघर्ष समाजवाद के लिये संघर्ष से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है।
No comments:
Post a Comment