Total Pageviews

Friday, 29 April 2022

मई दिवस के अमर शहीदों को लाल सलाम!✊

🔴मई दिवस के अमर शहीदों को लाल सलाम!✊


—इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथियों ने मजदूर दिवस को याद करते हुए आज 27 अप्रैल 2022 को सैक्टर-4 पटेल नगर मजदूर बस्ती में मजदूरों के बीच पर्चा वितरण व नुक्कड़ सभा किया गया।
1 मई दिन रविवार को #जनसभा, शाम 4:30 बजे से,  सैक्टर-24, सामुदायिक भवन, आजाद नगर, फरीदाबाद. शामिल होने का अह्वान किया गया! 
⚫मई दिवस का पैगाम - जारी रखना है संग्राम!
⚫ मजदूर दिवस के अमर शहीदों को क्रांतिकारी सलाम! 
⚫ 8 घंटे काम के अधिकार की लड़ाई में शहीद हुए मजदूर नेता अल्बर्ट पार्सन्स, आगस्ट स्पाइस, एडाल्फ फिशर, जार्ज एंजेल को लाल सलाम!
⚫8 घंटे काम के अधिकार पर हमला नहीं सहेगें! 
⚫ मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड रद्द करो! 

⚫ उठो मजदूरों करो तैयारी खत्म करो ये ठेकेदारी! 
⚫नई गुलामी ठेका प्रथा के खिलाफ एकजुट हो! 
⚫यूनियन बनाने व हड़ताल के अधिकार पर हमला नहीं सहेगें! 
⚫ महिला मजदूरों को समान काम का समान वेतन दो! 
⚫सरकारी उपक्रमों का नीजिकरण करना बंद करो! 
⚫ बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाओं! 
⚫ न्यूनतम वेतन 25000 रुपये लागू करो! 
⚫ कौन बनाता हिन्दुस्तान भारत का मजदूर किसान! 
⚫ पूंजीवाद साम्राज्यवाद, फासीवाद का एक जवाब इंकलाब जिंदाबाद!

No comments:

Post a Comment