दो साल पहले कश्मीरी पंडितों पर एक फिल्म आई थी...नाम था शिकारा जिसे विधु विनाोद चोपड़ा ने बनाया था और जो राहुल पंडिता की किताब ''ऑवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स'' पर आधारित थी राहुल पंडिता खुद कश्मीरी पंडित हैं और इन्हें भी कश्मीर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था...रिलीज से पहले राइट विंग ने इस फिल्म का खूब समर्थन किया था लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई यही लोग इसका विरोध करने लगे और बॉयकॉट शिकारा ट्रेंड कराने लगे क्योंकि फिल्म में सच्चाई तो दिखाई गई थी लेकिन एक वर्ग के लिए नफरत नहीं दिखाई गई... और शिकारा को ही देखकर लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गए थे जिसे अब कश्मीरी फाइल के नाम से वायरल किया जा रहा है।
मैंने देखी थी कमाल की थी आप भी देखिए...
No comments:
Post a Comment