सरकार की मोडस ऑफ़ ऑपरेंडी
अगर आप यूक्रेन में फंसे हो - तो टाइम पे वापिस क्यों नहीं निकले
छोटे देशों में पढ़ने गए - तो क्यों गए , बड़े देशों में जाओ
छोटे देशों में पढ़ने गए - कामचोर अयोग्य हो , तभी तो यूक्रेन जैसे देश में पैसों से ऐडमिशन लिया ,अब मरो वंही।
विमान कम्पनी किराया ज्यादा वसूल रहीं हैं - तो भरो , हम क्या करें
अगर आपकी नौकरी जाती है - तो आप निकम्मे हो , अयोग्य हो
अगर आप धंधा चौपट होता है - तो आप कामचोर हो
अगर सरकारी कंपनी बिकेगी - तो सरकारी कर्मचारी निकम्मे हैं
महामारी में आपके पास खाने को नहीं है - तो घर मत जाओ , अपने कमरे में ही मर जाओ
अगर रेलवे और अन्य संस्थानों में वैकेंसी नहीं निकल रही - तो पकोड़े तलो , स्वरोजगार करो
नौकरी नहीं है - लिप सिंक वीडियो बनाओ
अगर ऑक्सीजन की कमी है तो - आप मर जाओ
महामारी में लाखों मर गए - कांग्रेस होती तो करोड़ो मरते
स्कूल फीस बढ़ती है - तो जितनी औकात है उतने लेवल के स्कूल में पढ़ाओ
पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं - तो साइकिल से चलो
दाल महंगी - तो सब्जी खाओ
सब्जी महंगी - तो उपवास रखो
महंगाई बढ़ रही है - महंगाई अच्छी होती है
देश का क़र्ज़ बढ़ गया है - पकिस्तान को देखो , पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है
सरकारी अर्ध-सरकारी संस्थान पूंजीपतियों को बिक रहें है - सरकार का काम बिजनेस करना नहीं है
बैंक घोटाले हुए - तो ये तो कांग्रेस की वजह से हुआ
महंगाई - कांग्रेस की वजह से
पूंजीपति लोन लेके विदेश भाग गए - कांग्रेस की वजह से
चीन पाकिस्तान प्रॉब्लम - नेहरू की वजह से
गुंडा गर्दी - सपा की वजह से
शरणार्थी समस्या - ममता की वजह से
श्रीलंका तमिल समस्या - स्टालिन की वजह से
अगर पार्टी कही चुनाव हारती है - तो जनता मूर्ख है , हिन्दू फिर सो गए।
वाचस्पति शर्मा
No comments:
Post a Comment