Total Pageviews

Thursday, 24 March 2022

जस्टिस आगा हैदर

सहारनपुर के निवासी जस्टिस आगा हैदर ट्रिब्यूनल में एकमात्र भारतीय सदस्य थे।

-ट्रिब्यूनल में सभी जज अंग्रेज़ थे।

-7 अक्टूबर1930 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी द्वारा मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गई।

-ब्रिटिश हुकूमत के इस फैसले पर जस्टिस आगा हैदर को हस्ताक्षर करने के लिये कहा गया।
-जस्टिस आगा हैदर ने इससे इनकार कर दिया।

-अंग्रेज़ों का दबाव पड़ने पर जस्टिस हैदर ने देश की आज़ादी की ख़ातिर न्यायमूर्ति के पद से इस्तीफा दे दिया।
-अंग्रेज़ों ने न्यायाधीश शादी लाल से मृत्युदण्ड के आदेश पर हस्ताक्षर करवाया।

-23 मार्च 1931 को सेंट्रल जेल लाहौर में उन्हें फांसी पर लटका दिया गया। 

No comments:

Post a Comment