क्या आप जानते हैं ? विश्व में पहली बार सभी कामगार स्त्रियों को वैतनिक मातृत्व अवकाश का अधिकार सोवियत संघ ने 27 नवम्बर 1917 में दिया था। (अक्टूबर क्रांति के महज़ एक महीने बाद)
अमेरिका आज 2018 में भी अपने देश की स्त्रियों को वैतनिक मातृत्व अवकाश का अधिकार नहीं दे सका है।
ब्रिटेन ने 1975 में वैसे तो पहली बार मातृत्व अवकाश को employment protection act के अंतर्गत प्रस्तावित कर दिया जिसे 1980 के Employment Act तक आगे खींचा गया , पर क़ानून पारित होने के 15 वर्षों के बाद भी आधे से अधिक स्त्री कामगार इस लाभ को पाने में अक्षम थीं क्योंकि वे प्रस्तावित क़ानून में रोज़गार की अवधि संबंधित मानदंडों पर खरी नहीं उतरती थीं।
अपने देश की स्त्री मज़दूरों - कर्मचारियों को उनका यह ऐतिहासिक व मूलभूत अधिकार दिलाने का जो काम सोवियत संघ ने 100 साल पहले कर दिखाया था वह आज भी अधिकांश पूँजीवादी देश दे पाने में नाकाम रहे हैं, व जिन्होंने दिया भी है तो वह आधे अधूरे स्तर पर स्त्री कामगारों के बेहद छोटे हिस्से को दिया है।
- Doctors for Society पेज से साभार
No comments:
Post a Comment